-आजमगढ़ का विकास किसी भी मामले में बनारस से हरगिज कम न रहने देने का संकेत
लखनऊ। आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद पहली बार शुक्रवार को आजमगढ़ आए समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने एक ही झटके में लोगों के सारे गर्द-ओ-मलाल झाड़ फेंके। जिले को कई सौगातें देते हुए मुलायम ने जहां 198 परियोजनाओं का लोकार्पण किया वहीं 105 नई परियोजनाओं की जानकारी देते हुए उनका शिलान्यास भी कर डाला। मुख्य रूप से बहुप्रतीक्षित सठियांव चीनी मिल के पुनर्निर्माण का शिलान्यास उसी परिसर में करते हुए उन्होंने संकेत दे दिए कि आजमगढ़ का विकास किसी भी स्थिति में बनारस से कम नहीं होगा। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने करीब 1983 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण और शिलान्यास किया। खास यह कि लालगंज क्षेत्र में सपा के सांसद न होने के बाद भी उन्होंने उस क्षेत्र का भी ध्यान रखा और उस क्षेत्र के लिए भी कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
इसके पूर्व सठियांव चीनी मिल परिसर में शुक्रवार को आयोजित जनसभा में सपा मुखिया व आजमगढ़ के सांसद मुलायम ोसह यादव ने कांग्रेस और बसपा के बारे में कोई चर्चा न करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार पाकिस्तान को धमकी दे रही है जबकि सभी जानते हैं कि पाकिस्तान हमसे लड़ने के काबिल नहीं। खतरा पाकिस्तान से नहीं बल्कि चीन से है। उन्होंने मोदी के चीन दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चीन ने हमारे देश की एक हजार वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर रखा है लेकिन उसे वापस लेने के लिए कोई वार्ता नहीं हुई। यही नहींए जब मोदी चीन के प्रधानमंत्री से हाथ मिला रहे थे उस समय भी चीन हमारी सीमा में कैंप लगा रहा था। हमने संसद में यह मुद्दा उठाया तब जाकर चीन का कैंप उखड़ा। वैसे हम भी चाहते हैं कि पूरी दुनिया से भारत के रिश्ते अच्छे हों लेकिन उससे रिश्ता बनाने का क्या मतलब जिसने हमारी जमीन पर कब्जा कर रखा है।
उन्होंने कहां कि चुनाव के दौरान मोदी ने देश की जनता से वादा किया था कि विदेशों में जमा काला धन वापस लाएंगे लेकिन नहीं ला सके। कहा कि मोदी ने किसानों की हालत सुधारने व बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन कितने बेरोजगारों को नौकरी मिली और किसानों की हालत कहां तक सुधरी यह वही महसूस कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में सपा की पराजय के लिए उन्होंने पार्टी नेताओं व मंत्रियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार द्वारा किए गए कार्य को उन्होंने जनता तक पहुंचाने की कोशिश नहीं की। कार्यक्रम की अध्यक्षता आजम खां ने की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव समेत कई मंत्री व नेता उपस्थित थे।
Leave your comments
Login to post a comment
Post comment as a guest